Label
User Name:  
Password:
New User

E    सामान्य पंजीकरण के
            लिए SMS करें

E    कोड 47 के बारे में जानें

E    FDI को निष्क्रीय करने
            में सहयोग दें

E    वॉलमार्ट और मॉल जैसी
           कंपनियों को निष्क्रिय
           करवाने में सहयोग दें

 

E    तकनीक के सहारे ग्राहकों
           का भरोसा जीतिये

 

E    SMS करके 10 मिनट

       में वेबसाईट बनायें

 

E    वेबसाईट बनाने व उसकी
           जानकारी के लिये

 

किसी भी राष्ट्र की उन्नति उस देश के रहिवासियों की जागरूकता और ज्ञान पर निर्भर करती है, किसी भी प्रकार का ज्ञान प्राप्त करने के लिये हमें उस भाषा की जरूरत पड़ती है, जिसमें हम आसानी से अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचा सकें|

एक समय था जब हमारे देश में कदम-कदम पर ऐसे गुरूकुल व आश्रम हुआ करते थे जहाँ पढ़ने वाले छात्रों को उनकी भाषा में नैतिकता व ज्ञान का भंडार दिया जाता था जिसे वह बड़ी आसानी से प्राप्त कर लेते थे| आज हा्लात यह है कि अगर कोई व्यक्ति ज्ञान प्राप्त करना चाहें तो वह इसलिये प्राप्त नहीं कर सकता क्योंकि उससे पहले उसे जरूरी है, पेट भरने के लिये मेहनत करना| परिस्थिती यह है कि वह अगर ज्ञान प्राप्त करने की व्यवस्था करने जाये तो उसे आने वाले दिनों में सरकारी व्यवस्था की वजह से भूखे रहने की नौबत आ जाती है, परिणाम वह सिर्फ अपने पेट के लिये ही कार्य करने में जिन्दगी भर लगा रहता है|

हमारे देश के व्यापारी वर्ग ने मिट्टी को सोना बताकर बेचने का कार्य अभी तक इस देश में किया हैं, इस वर्ग की इस प्रवृत्ति की वजह से इंसान का इंसान पर से भरोसा मिट चुका है| हमारा संगठन इस भरोसे को वापिस कायम करना ही अपना मूल मकसद मानता है और उसके लिये जरूरत है ज्ञान और जागरूकता की जिसके लिये तकनिकी माध्यम का उपयोग करके ऐसी व्यवस्था तैयार की गई है, जिसमें आम नागरिक अपनी भाषा में व्यापारी वर्ग द्वारा बेची जा रही हर वस्तु को अपने ही क्षेत्र में प्राप्त कर सकता है, वह भी पूरे भरोसे और विश्वास के साथ, जिसमें व्यापारी वर्ग आम नागरिकों से भरोसा वापस प्राप्त करने के लिये अपनी बेची जाने वाली वस्तु की कीमत के साथ-साथ उस वस्तु की जाँच का तरीका(मिलावटी या नकली माल) भी आसान विधी के साथ स्थानीय भाषा में प्रदान करेगा|

हमारा संगठन यह व्यवस्था पूरे देश में लागू करेगा, जिसके लिये पूरी कार्यप्रणालीhttp://www.bvbja.com/EmailReply.aspx?Pg=89&Rnd=14254688721993397918130110 पर उपलब्ध है|

दूसरी आजादी की लड़ाई में आप सभी सिपाहियों का स्वागत है...

http://www.bvbja.com

भ्रष्टाचार विरूद्ध भारत जागृति अभियान

पंजीकरण करने के लिये अपने मोबाईल से SMS करें,

sms करने का तरीका :

BVBJA FirstName MiddleName LastName Pincode 47

उदाहरणः BVBJA Ram Swaroop Gupta 400218 47

और SMS भेज दें 56767 या 53636 पर|

कोड 47 के बारे में जानें :

http://www.bvbja.com/EmailReply.aspx?Pg=52&Rnd=23071158011043786685121224

-------------------------------

सामान्य पंजीकरण के लिये पढिये :

http://www.bvbja.com/AzadiKeDewane.aspx

हरियाणा राज्य के प्रबंधक