FDI को निष्क्रीय
करने में सहयोग दें...
हमारे देश की सरकार FDI को
देश में लाने का कार्य कर रही है| क्या है FDI ? एक तकनीक, जिसका सहारा लेकर
Wallmart जैसी कंपनियाँ, आम नागरिकों को बहकाते हुये, देश मे व्यापार कर रहे छोटे उद्यमियो
के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुये, अपने छल, बल और धन से आम छोटे उद्यमियो को बर्बाद करने
का एक जरिया|
एक जमाना था जब हमारे देश
में मुगलों का शासन हुआ करता था और अंग्रेजों ने देश में कदम रखा था, शुरूआत तो की
थी अंग्रेजों ने एक व्यापारी के रूप में, एक तकनीकी माध्यम है इन लोगों के पास व्यापार
करने का, जिसे हम इनकी कूटनीति भी कह सकते हैं कि परिवार के एक सदस्य को बेचने वाली
वस्तु की चमक दिखाई जाये और उस सदस्य को कुछ इस तरीके से Motivate किया जाये कि वह
सदस्य ही इन अंग्रेजो के माल को बिकवाने का जरिया बन जाये और आम इंसान इस तकनीक की
चमक में खोते हुये उस सदस्य की बातों में आता चला जाये, जिस बात का फायदा उठाते हुये
अंग्रेज अपने व्यापार को पूरे देश में फैलाते
चले गये, परिणाम पूरा देश इन अंग्रेजों का गुलाम बन गया| आज भी बिलकुल इसी तरह के हालात
पैदा किये जा रहे हैं और हम FDI (Wallmart) की उस तकनीक जिसकी चमक दमक में हमारे देश
का मध्यम वर्ग व मध्यम उच्चवर्गीय परिवार पूरी तरह खो सा गया है|
यह FDI दे क्या रहा है, इस
देश को? सिर्फ एक तकनीक जिसमें वह यह बता रहा है कि दो पैसे की धनिया को पौलिश मार
कर सजा कर कैसे पेश किया जाये? जिससे आम नागरिक उसकी चमक को देख कर महँगे दाम पर बिना
मोल-भाव करे कैसे खरीदे? यह खरीदने का मुख्य कारण है हमारे देश में मौजूद मध्यम वर्ग
व मध्यम उच्च वर्ग का आम व्यापारियों के ऊपर भरोसा न होना क्योंकि आज हर दूसरा व्यापारी
बेईमानी करनें में संलग्न है, मिलावट करता है, ग्राहको के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं
है, व्यापारी की गलती होने के बावजूद वह ग्राहक से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता है| किसी
भी प्रकार की पारदर्शिता नही बरतता, जिससे ग्राहक संतुष्ट रहे व व्यापारी पर भरोसा
कर सके, ग्राहक के पास समय नही है कि वह हन व्यापारियों से वाकयुद्ध या मुकदमे बाजी
करके अपना हक प्राप्त कर सके, ग्राहक की इसी कमजोरी को FDI और wallmart जैसी कंपनियों
ने पकड लिया है और यही वजह इन कंपनियों को देश में पाँव जमाने में सबसे बडी भूमिका
अदा करने वाली है| एक परिवार में अगर सदस्य असंतुष्ट है तो एक सदस्य को चमक दमक और
धन का लालच दिखाकर बडी आसानी से अपनी तरफ किया जाता है और यही रास्ता FDI ने इस्तेमाल
किया और सरकार से अधिकार प्राप्त कर लिया|
हम FDI को कैसे निष्क्रिय
कर सकते है? जैसा कि ऊपर कहा गया है कि व्यापारियों द्वारा भूतकाल में किये गये कार्यों
की वजह से आम आदमी का उन