तकनीक के सहारे ग्राहकों का भरोसा जीतिये
देश की मौजूदा हालत जिसमें आज हर व्यक्ति
दूसरे व्यक्ति पर विश्वास करने से घबरा रहा है हमारे व्यापारी समाज ने पूरे देश में
कुछ इस तरीके से मिलावट जमाखोरी और नकली वस्तु का बाजार पूरे देश में भर दिया है| जिससे
बाहरी ताकतों को मौका मिल गया है तकनीक माध्यम लेकर वस्तुओं को शो-पीस के रूप में सजाते
हुये क्वालिटी का नाम देकर देश में प्रवेश करने के लिये जबकि हर व्यक्ति अपने सामान
को पूरी ईमानदारी और क्वालिटी के साथ बेचना चाहता है मगर व्यवस्था ऐसी हो गई है कि
उसे मजबूर होकर क्वॉलिटी से समझौता कहते हुये निम्न स्तर का माल बेचने पर मजबूर है|
हमारे संगठन ने देश की परिस्थिती पर नजर डालते हुये एक सुविधा उन व्यापारी भाईयों को
देने के लिये तैयार की है| जिसमें हर व्यापारी, (बेचने वाले, उत्पादन करने वाले या
सेवा देने वाले, अपने द्वारा उत्पादित माल को उसकी क्रय-विक्रय की कीमत के साथ दर्ज
करेगा साथ में उस विक्रय करने वाली वस्तु का पूरा विवरण देगा व साथ में उस विक्रय करने
वाली वस्तु की जाँच कैसे होगी, वह तरीका बतायेगा जिससे खरीदार उस वस्तु पर भरोसा कर
सके और उसे जरूरत पड़ने पर वस्तु की जाँच व्यापारी द्वारा बताई आसान विधी से कर सके|
यह सुविधा उन्हीं
व्यापारियों को दी जायेगी जो हमारे संगठनों के नियमों का पालन करेंगे जिसमें मुख्य
नियम होंगे :-
1. ग्राहक को भगवान समझते हुये उसको पूरी तरह मान
सम्मान देंगे|
2. ग्राहक द्वारा खरीदी गई वस्तु के संबंध में होने
वाली शंका का पूर्ण रुप से निदान करेंगे|
3. ग्राहक द्वारा ली गई वस्तु में अगर किसी भी प्रकार
की शिकायत पाई गई तो उसे बिना वाद-विवाद के दूर करना होगा|
जरूरत पढ़ने पर ग्राहक द्वारा ली गई वस्तु को बदल
कर देने का