वॉलमार्ट और मॉल जैसी कंपनियों को निष्क्रिय करवाने में सहयोग दें
हमारे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार,
बेईमानी, मिलावटखोरी, जमाखोरी की वजह से आज देशवासियों का एक दूसरे पर से भरोसा खत्म
हो चुका है और इसका फायदा उठा कर FDI, Wallmart जैसी कंपनियों के साथ हमारे देश में
आ रही है, एक जमाना था जब छोटे-छोटे राज्य हुआ करते थे उस वक्त अंग्रेजों ने व्यापारियों
का वेश धारण कर देश में प्रवेश किया और हमारे देश की रियासतों के जमींदारों को चमक-दमक
के साथ कई उपहार सौगात के रूप में दिये और अपने देश द्वारा उत्पादित सामान हमारे ही
देश में बेचने का कार्य शुरु कर दिया| नई चमक-दमक से सुसज्जित सामानों की चमक में आम
नागरिक खो गया और अंग्रेजों का व्यापार पुरे देश में फैलता चला गया| अंततः पूरे देश
पर अंग्रेजों ने कब्जा कर लिया|
आज भी हमारे देश में
Wallmart जैसी कंपनियाँ उसी स्थिती को दोहराने का कार्य कर रही हैं, जिसे हम जानते
व समझते हुये भी उसे रोक नहीं पा रहे|
Wallmart आत्मविश्वास से
भरी हुई क्यों इस देश में व्यापार के लिये उतर रही है?
उन्हें विश्वास है, कि वह
पूरे देश के हर नागरिक को अपना ग्राहक बना लेगी इसको हम इस नजरिये से भी देख सकते है
जैसे एक लंगड़े व्यक्ति को कहा जाये कि तुम स्वस्थ व्यक्ति के साथ दौड़ जीत जाते हो तो
तुम्हें इनाम मिलेगा और यह सर्वविदित है कि एक लंगड़ा व्यक्ति हृष्ट-पुष्ट व्यक्ति से
जीत नहीं सकता बिलकुल यही हालत हमारे देश के उन करोड़ों छोटे गरीब व्यापारियों की है,
जिसको इन Wallmart जैसी ताकतवर कंपनी के सामने स्पर्धा के लिये खड़ा कर दिया गया है|
परिणाम निश्चित है, कि जीत ताकतवर की ही होनी है, जिसकी वजह से इन छोटे व्यापारियों
के परिवार व उन पर निर्भर करोड़ों नौकरों की हालत भूखों मरने की हो जायेगी|
अगर हम देखें तो
Wallmart की ताकत क्या है?
उसके पास पूँजी है, पूँजी
के बल पर प्राप्त तकनीक है और इस तकनीक का सहारा लेकर यह कंपनियाँ अपने आपको इस तरह
दर्शाती है कि उनसे ज्यादा ईमानदार, विश्वासी कोई नहीं है| मतलब वे जो सामान आपको आपसे
खरीद कर बेचेंगे उसे सिर्फ साफ-सफाई करते हुये बढ़िया पैकिंग में कीमत दर्शाते हुये
आपको पारदर्शिता का ढ़िंढ़ोरा पीटते हुये बेचने का कार्य करेंगे और हम उस चमक-दमक को
देखते हुये Wallmart से सामान खरीदने का काम शुरू कर देंगे|