वॉलमार्ट और मॉल जैसी कंपनियों को निष्क्रिय करवाने में सहयोग दें
हमारे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार,
बेईमानी, मिलावटखोरी, जमाखोरी की वजह से आज देशवासियों का एक दूसरे पर से भरोसा खत्म
हो चुका है और इसका फायदा उठा कर FDI, Wallmart जैसी कंपनियों के साथ हमारे देश में
आ रही है, एक जमाना था जब छोटे-छोटे राज्य हुआ करते थे उस वक्त अंग्रेजों ने व्यापारियों
का वेश धारण कर देश में प्रवेश किया और हमारे देश की रियासतों के जमींदारों को चमक-दमक
के साथ कई उपहार सौगात के रूप में दिये और अपने देश द्वारा उत्पादित सामान हमारे ही
देश में बेचने का कार्य शुरु कर दिया| नई चमक-दमक से सुसज्जित सामानों की चमक में आम
नागरिक खो गया और अंग्रेजों का व्यापार पुरे देश में फैलता चला गया| अंततः पूरे देश
पर अंग्रेजों ने कब्जा कर लिया|