Visitor Count 440901
 

E    FDI को निष्क्रीय करने
            में सहयोग दें

E    वॉलमार्ट और मॉल जैसी
           कंपनियों को निष्क्रिय
           करवाने में सहयोग दें

 

E    तकनीक के सहारे ग्राहकों
           का भरोसा जीतिये

 

E    SMS करके 10 मिनट

       में वेबसाईट बनायें

 

E    वेबसाईट बनाने व उसकी
           जानकारी के लिये

 

वॉलमार्ट और मॉल जैसी कंपनियों को निष्क्रिय करवाने में सहयोग दें

 

हमारे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेईमानी, मिलावटखोरी, जमाखोरी की वजह से आज देशवासियों का एक दूसरे पर से भरोसा खत्म हो चुका है और इसका फायदा उठा कर FDI, Wallmart जैसी कंपनियों के साथ हमारे देश में आ रही है, एक जमाना था जब छोटे-छोटे राज्य हुआ करते थे उस वक्त अंग्रेजों ने व्यापारियों का वेश धारण कर देश में प्रवेश किया और हमारे देश की रियासतों के जमींदारों को चमक-दमक के साथ कई उपहार सौगात के रूप में दिये और अपने देश द्वारा उत्पादित सामान हमारे ही देश में बेचने का कार्य शुरु कर दिया| नई चमक-दमक से सुसज्जित सामानों की चमक में आम नागरिक खो गया और अंग्रेजों का व्यापार पुरे देश में फैलता चला गया| अंततः पूरे देश पर अंग्रेजों ने कब्जा कर लिया|

आज भी हमारे देश में Wallmart जैसी कंपनियाँ उसी स्थिती को दोहराने का कार्य कर रही हैं, जिसे हम जानते व समझते हुये भी उसे रोक नहीं पा रहे|

Wallmart आत्मविश्वास से भरी हुई क्यों इस देश में व्यापार के लिये उतर रही है?

उन्हें विश्वास है, कि वह पूरे देश के हर नागरिक को अपना ग्राहक बना लेगी इसको हम इस नजरिये से भी देख सकते है जैसे एक लंगड़े व्यक्ति को कहा जाये कि तुम स्वस्थ व्यक्ति के साथ दौड़ जीत जाते हो तो तुम्हें इनाम मिलेगा और यह सर्वविदित है कि एक लंगड़ा व्यक्ति हृष्ट-पुष्ट व्यक्ति से जीत नहीं सकता बिलकुल यही हालत हमारे देश के उन करोड़ों छोटे गरीब व्यापारियों की है, जिसको इन Wallmart जैसी ताकतवर कंपनी के सामने स्पर्धा के लिये खड़ा कर दिया गया है| परिणाम निश्चित है, कि जीत ताकतवर की ही होनी है, जिसकी वजह से इन छोटे व्यापारियों के परिवार व उन पर निर्भर करोड़ों नौकरों की हालत भूखों मरने की हो जायेगी|

अगर हम देखें तो Wallmart की ताकत क्या है?

उसके पास पूँजी है, पूँजी के बल पर प्राप्त तकनीक है और इस तकनीक का सहारा लेकर यह कंपनियाँ अपने आपको इस तरह दर्शाती है कि उनसे ज्यादा ईमानदार, विश्वासी कोई नहीं है| मतलब वे जो सामान आपको आपसे खरीद कर बेचेंगे उसे सिर्फ साफ-सफाई करते हुये बढ़िया पैकिंग में कीमत दर्शाते हुये आपको पारदर्शिता का ढ़िंढ़ोरा पीटते हुये बेचने का कार्य करेंगे और हम उस चमक-दमक को देखते हुये Wallmart से सामान खरीदने का काम शुरू कर देंगे|

  See More
   
टिप्पणी
tej kumar 15/09/2013
हमारी सरकार को सभी कम्पनीयो को भारत से भगा देना चाहिये . नही तो वो होगा जो ६२ साल पहले हुआ था .
7 0
tej kumar 15/09/2013
हमारी सरकार को सभी कम्पनीयो को भारत से भगा देना चाहिये . नही तो वो होगा जो ६२ साल पहले हुआ था .
3 0
ved bhardwaj 19/11/2013
बिल्कुल सहि कहअ हम भगा तो नहि सक्ते लकिन हम इन्क बहिस्कार जरुर सक्तए है ओर करैन्गे
2 0
Dr.Ashok Kumar Tiwari 16/04/2014
गुजरात हाई कोर्ट में वकील विजय देशाई ने गलत वायदा करके मुझसे ३० हजार रुपये ले लिए कि आपको केस जिता देंगे फिर लगभग दो सालों तक समय बर्बाद करवाने के बाद केस कैंसिल हो गया और ऑर्डर मिला - - - मुझे स्कूल डिसिपिलनरी कमेटी को लिखना चाहिए जबकि कमेटी, सेक्रेटरी और प्रेसीडेंट को अनेकों पत्र लिखे गए थे जिनकी कॉपियां फ़ाइल में लगी थीं --- क्या इस स्थिति में केस हो सकता है तथा किस पर . ?
0 0
Dr.Ashok Kumar Tiwari 16/04/2014
गुजरात हाई कोर्ट में वकील विजय देशाई ने गलत वायदा करके मुझसे ३० हजार रुपये ले लिए कि आपको केस जिता देंगे फिर लगभग दो सालों तक समय बर्बाद करवाने के बाद केस कैंसिल हो गया और ऑर्डर मिला - - - मुझे स्कूल डिसिपिलनरी कमेटी को लिखना चाहिए जबकि कमेटी, सेक्रेटरी और प्रेसीडेंट को अनेकों पत्र लिखे गए थे जिनकी कॉपियां फ़ाइल में लगी थीं --- क्या इस स्थिति में केस हो सकता है तथा किस पर . ? रिलायंस कंपनी के खिलाफ ये केस है इसलिए .......
0 0
   
संबंधित टिप्पणी लिखें
नाम :
ईमेल :
मोबाईल नं. :
टिप्पणी :