Visitor Count 579774
 

E    FDI को निष्क्रीय करने
            में सहयोग दें

E    वॉलमार्ट और मॉल जैसी
           कंपनियों को निष्क्रिय
           करवाने में सहयोग दें

 

E    तकनीक के सहारे ग्राहकों
           का भरोसा जीतिये

 

E    SMS करके 10 मिनट

       में वेबसाईट बनायें

 

E    वेबसाईट बनाने व उसकी
           जानकारी के लिये

 

लुधियाना में कांग्रेसी सरपरस्ती में बेखौफ ज़मीन हथियाते दरिन्दों का खूनी खेल

अगर आप अपराधी प्रवृत्ति के हों 2-4 हट्टे-कट्टे तगड़े जवान हो, साथ ही आपके 4-5 जवान बेटे हों, तो आप अपने क्षेत्र में ज़रा-ज़रा सी बात पर दबंगई करना, मारपीट करना अपनी शान समझेंगे, शुरू-शुरू में किसी गरीब मजलूम को आप शोषित करेंगे व जलील करेंगे अगर वह आपकी ताकत के डर से पुलिस थाने में जाकर शिकायत नहीं करेगा तो आप बेलगाम होकर इस प्रकार के कार्य को अंजाम देना शुरू कर देंगे| हालात यह हो जायेगी कि आपके 6-7 लोगों का समूह दादागिरी-गुंडागर्दी करते हिये हज़ारों क्षेत्र-वासियों के ऊपर आतंक कायम करेगा, हालात यह हो जायेंगे कि अगर आप एक के साथ मारपीट या गुंड़ागर्दी करेंगे तो उसकी शिकायत पर भी कार्यवाही इसलिये नहीं होगी क्योंकि गवाह जो क्षेत्रवासी ही होंगे आपके आतंक व डर की वजह से कभी आगे आकर गवाही नहीं देंगे| समय के साथ आपकी गतिविधियों पर नेताओं की नज़र पड़ेगी और वे आपका उपयोग अपने राजनैतिक फायदों के लिये करने लगेंगे जिसकी वजह से चारों तरफ से आपको शह परस्ती मिलती चली जायेगी और आपके हौसले बुलन्द होते चले जायेंगे| परिणाम, यह होगा कि जब जगह की कीमत लाखों में बदल जायेगी तो आप जैसे लोग उन गरीबों को या मज़लूमों की जगह को निशाना बनायेंगे जिनके आगे पीछे कोई प्रभावशाली व्यक्ति न हो या जो आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो जिससे आप उनकी लाखों की जमीनों को गैर-कानूनी तरीके से डरा-धमकाकर हथिया सके व उसपर अवैध कब्जा कर सके| आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों में आपको राजनैतिक वर्चस्व पूरी तरह प्राप्त होने की वजह से आपको कोई रोकने वाला नहीं होगा| यह कहानी आपकी ही नहीं पूरे देश के लाखों करोड़ों गली-मौहल्ले में आप जैसे शैतानों व दरिन्दों की हैं जिनके खिलाफ सबूत होने के बावजूद बड़े से बड़ा पुलिस अधिकारी चाहे वह D.C.P. स्तर का ही क्यूँ न हो हाथ डालने की हिम्मत सपने में भी नहीं कर सकता|

जब D.C.P. स्तर का अधिकारी आप जैसे "शैतानों" से जिसके पीछे "कानून" की इतनी बड़ी ताकत होने के बावजूद घबराता व नतमस्तक होता हो तो एक आम इंसान की क्या बिसात जो वह आपके खिलाफ एक शब्द भी कह सके| अगर किसी ने आवाज़ उठाई तो उसका अंजाम वह होता है जो कोई सोच भी नहीं सकता आप जैसे लोग उन इन्सानियत के रहनुमाओं को जो किसी गरीब के साथ आपके खिलाफ खड़ा होता है और उस गरीब के हक़ में गवाही देने को तैयार होता है तो ऐसे रहनुमा इंसान के खिलाफ आप जैसे लोग साम-दाम-दण्ड-भेद का उपयोग करते हैं और किसी न किसी मामले में बहाना बनाकर आपसी रंजिश करवाकर मारपीट का माहौल पैदा करते हैं और ऐसे माहौल में जो आपके द्वारा ही बनाया गय

  See More
   
टिप्पणी
GUNWANT KADU 03/12/2013
ye dabang darinde desh ko khokhla kar rahe hain inse pidito ko shoshit hone se bachao
3 0
vimal 04/12/2013
Aise darindo ko to avasya saza milni chahiye
0 0
   
संबंधित टिप्पणी लिखें
नाम :
ईमेल :
मोबाईल नं. :
टिप्पणी :