बेखौफ दहेज के लोभी, कानून इनकी ठोकरों पर...
Read
in English
हमारे समाज की व्यवस्था कुछ
इस प्रकार से अव्यवस्थित हो गई है कि जो परिवार अपने बच्चों
को इंजीनियर, IAS, IPS, CA, डॉक्टर
या बड़ा अधिकारी बना लेता है तो वह यह समझ लेता है कि मेरा बेटा करोड़ों का आसामी बन
गया है और वह
उस पुत्र पर लगाये गये खर्चे की वसूली सूद समेत लड़की के घरवालों से वसूल करने का अधिकारी
बन गया है, इस बात की सत्यता की जाँच किसी भी शादी करवाने वाले पंडितों के मुँह से
अमृतवाणी के रूप में आप अपने कानों में स्वरलहरी के समान सुन सकते हैं, जो लड़की वालों
के कानों में गर्म शीशे के समान उतरती है, जबकि लड़केवालों के कानों में अमृतवाणी के
समान गूँजती है| पता नहीं, कब हम इस सामाजिक बुराई को अपने जीवन से निष्काशित कर पायेंगे
?
इनके
लालच की इन्तहाँ तो यहाँ तक पहुँच जाती है कि यह बेखौफ होकर कानून को अपने पांव की
ठोकर पर रखते हुये यदि लड़कीवालों से पैसा न मिले तो उसे प्रताड़ित करते हुये जलाने,
मारने या घर से बाहर निकालने का काम करते हैं, वह भी बिना किसी डर के कानूनी दलालों(लालची वकील
या पुलिस) को दौलत का मुँह दिखाते हुये दूसरी शादी करके ऐश भरी जिन्दगी जीते हैं|
संगठन
ऐसे मामलों मे ऐसे CA, इंजीनियरों व डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाता है और जरूरत पड़ने पर उस इंजीनियर
की कंपनी जहाँ वह नौकरी कर रहा होता है उसके CEO के संज्ञान में इस मामले को लाते हुये
आवश्यक कार्यवाही आरोपी के खिलाफ करने की अपील करता है, जिससे
ऐसे आरोपियों के चारित्रिक प्रमाणपत्र पर उसके द्वारा किये घृणित कार्य दृष्टिगोचर
हो सके जिससे वह और उसके जैसे अनगिनत लालची(CA, इंजीनियर व डॉक्टर) ऐसे किसी
भी कार्य को करने से डरें और महिलाओं को इज्जत देना अपने जीवन का अहम हिस्सा मानें|
|
|
See More
|
|
|
|
|
|
|