Visitor Count 411886
 

E    FDI को निष्क्रीय करने
            में सहयोग दें

E    वॉलमार्ट और मॉल जैसी
           कंपनियों को निष्क्रिय
           करवाने में सहयोग दें

 

E    तकनीक के सहारे ग्राहकों
           का भरोसा जीतिये

 

E    SMS करके 10 मिनट

       में वेबसाईट बनायें

 

E    वेबसाईट बनाने व उसकी
           जानकारी के लिये

 

वोडाफोन ने अपनी कार्यप्रणाली की वजह से उपभोक्ता को हुये नुकसान की भरपाई की

 

देश के सभी साथियों को संगठन की तरफ से धन्यवाद!

संगठन के पास आये वोडाफोन से संबंधित मामले में देशवासियों से जो सहयोग माँगा गया था उसका परिणाम सकारात्मक रहा और वोडाफोन कंपनी ने अपनी गलती को समझते हुये परन्तु पीड़ित से माफी न माँगते हुये संबंधित मामले में हुये नुकसान की भरपाई की|(मामले की संबंधित पोस्ट) कोई बात नहीं यह भी हमारी जीत ही है, हमारी एकता और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता हमें हमारी मंजिल अवश्य देगी, इसी प्रकार धोखाधड़ी और गुमराह करके लूटने वाली हर कंपनी को हम कठघरे में खड़ा करने से पीछे नहीं हटेंगे|

संगठन इसी प्रकार देश के हर पीड़ित व्यक्ति के उस छोटे-छोटे मामले को देश के सामने लाकर पीड़ित को उचित न्याय दिलाने की कोशिश करना चाहता है, जिसके लिये वह जरूरत पड़ने पर संबंधित थाने व अदालत में जाकर भी पीड़ित को न्याय के प्रति प्रतिबद्ध है| जरूरत है, आम इंसान को जागरूक होने की और समझने की कि "हम जिन छोटे-छोटे मामलों को अनदेखा करते हैं, तो वह बड़े मामलों की बुनियाद का कार्य करते हैं"| "अगर आप अपने छोटे बच्चे के झूठ बोलने या चोरी करने पर उसे दण्डित नहीं करेंगे, तो वह बड़ा होकर बड़ी चोरियाँ व डाके ड़ालने में हिचकिचायेगा नहीं"| इसी प्रकार हमें इन छोटे-छोटे मामलों को रोकने की पहल करके बड़े मामलों की बुनियाद को बनने से रोकना है|

आईये SMS करके एक दूसरे से जुड़ें, समितियाँ बनायें और भ्रष्टाचार की जड़ पर कुदाल मारने का कार्य प्रारंम्भ करें|

-------------------------------------

संबंधित मामले की पहली पोस्ट

संबंधित मामले में वोडाफोन द्वारा भेजा गया पत्र

  See More
   
   
संबंधित टिप्पणी लिखें
नाम :
ईमेल :
मोबाईल नं. :
टिप्पणी :